Thursday, April 1, 2010

sadachaari

सदाचार
सदाचारी बनो तुम,
माता के पिता के सदा
दुलारे बनो तुम.
गुरुओ -शिक्षको के,
आभारी बनो तुम,
सद आचरण सद व्यहवार,
नैतिकतावादी, अनुशासनप्रिय,
जीवन-मूल्यों को समझ कर,
भलाई के कार्य करो तुम,
प्रकृति के नियमो पर चलकर
पढ़-लिख कर बुद्धिमान बनो तुम,
सदाचारी कभी हारता नहीं है.
आज नहीं तो कल जीतता वही है;
सदाचार के आभाव में जीवन,
मूल्यहीन,सौंदर्य विहीन है!
जीवन को सफल बनाने के लिए,
सदाचार के नियमो में ढल जाओ तुम,
सम्माननीय बनो यशस्वी बनो,
आदर्श बनो , राष्ट्र के तुम!!
स्वाधीन्तादिवस पर विशेष..............................
२००२
.........................................shaliniiagam

2 comments:

  1. HI DEAR,
    Confidence comes naturally with Success But,
    Success comes only to those, Who are Confident So,
    Begin ur day with great confidence.I LIKE YOUR CONFIDENCE

    ReplyDelete