Friday, April 9, 2010

mera ghar

मेरा घर,
सुबह की धूप में गुनगुनाता,
कड़कती ठण्ड में ठिठुरता मेरा घर,
सायं की लाली में सुर्मता
दोपहर की गर्मी में तपता मेरा घर!
रिमझिम फूहारो में भीगता
चाँद की चांदनी में चमचमाता मेरा घर,
ओस की बूंदों में नहाता,
इन्द्रधनुषी रंगों में रंगता मेरा घर!
सावन की बौछारों में मचलता
शीतल बयार में इतराता मेरा घर!
क्या जानू मैं स्वाग क्या है,
इन्द्र लोक का वैभव क्या है,
समस्त लोक का नैसर्गिक सुख,
देता लुटाता मेरा घर
.......................सदैव
......................shaliniiagam

bitiya ke janam-diwas par

बिटिया के जन्मदिवस पर
बालक है मेरे प्रेमपुष्प,
सींचती हूँ
mei ममत्व जल से
बालक है मेरे सूर्य पुंज
किरणों को उनकी चमकaती हूँ
अपनी उर्जा से
बालक है मेरे रजत चन्द्र
दमकती हूँ अपनी चांदनी से,
अम्बिका शुभम है मेरे गर्व गौरव्

शक्तिमान,dedipyaman है मेरी कामना से

बालक है मेरे मांगलिक दीप,
प्रज्ज्वलित है मेरे आशीर्वादों से,
हर माँ के समान ,मैने भी देखा है स्वप्न,
कुसुमित पल्लवित हो मेहेके जीवन क्यारी में,
संस्कारो की कड़ी धूप में निखरे कंचन से,
बडो का आदर,छोटो से प्यार करें दिल से,
नैतिकता व् राष्ट्रहित में लगे रहें मन से,
माँ पा के अनुशासन में, संरक्षण में,
आगे बढे जग से''........................
......................शालिनिअगम.

Monday, April 5, 2010

sachchai jeewan ki

सच्चाई जीवन की ;
मोती की माला टूटने परर हम झुक-झुक कर उसे समेटते है,बार-बार गिनते है की कोई मोती कम तो नहीं, पर अपने किसी का ह्रदय कितनी बार टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर गया, इसकी किसी को परवाह नहीं. दूसरे के आंसू पोंछने को तत्पर कभी कोई नहीं सोचता की मेरे घर में मुझे सबसे अधिक प्यार करने वाला/वाली की आँखों में मेरे कारण नमी तो नहीं? क्या मेरे अपने के स्वतंत्र जीवन का मई हर पल बंधक तो नहीं?????????????????
..........................shaliniagam

mere apne

kuch gup-chup se
kuch gumsum se,
nirnimesh shunye me ,
takte hai..
apne isi vyaktitva se,
shan bhar me hi
moh lete hai.

Shaliniagam

Thursday, April 1, 2010

sadachaari

सदाचार
सदाचारी बनो तुम,
माता के पिता के सदा
दुलारे बनो तुम.
गुरुओ -शिक्षको के,
आभारी बनो तुम,
सद आचरण सद व्यहवार,
नैतिकतावादी, अनुशासनप्रिय,
जीवन-मूल्यों को समझ कर,
भलाई के कार्य करो तुम,
प्रकृति के नियमो पर चलकर
पढ़-लिख कर बुद्धिमान बनो तुम,
सदाचारी कभी हारता नहीं है.
आज नहीं तो कल जीतता वही है;
सदाचार के आभाव में जीवन,
मूल्यहीन,सौंदर्य विहीन है!
जीवन को सफल बनाने के लिए,
सदाचार के नियमो में ढल जाओ तुम,
सम्माननीय बनो यशस्वी बनो,
आदर्श बनो , राष्ट्र के तुम!!
स्वाधीन्तादिवस पर विशेष..............................
२००२
.........................................shaliniiagam

Nirantar

निरंतर.
विवाह से अब तक, हर दिन,हर रात निरंतर...............
मेरा मन न जाने क्या चाहे;
जो चाहे पूरा हो न पाए;
आशाओ का टूट जाना ही;
आँखों के सहारे झर-झर बहता जाए;
........................................शायद
यही है विवाहित जीवन
२००८
............................शालिनीअगम
.

Tuesday, March 30, 2010

my aarogyam center

Hello shalini ji
“it's actually a way of life”

I wanted to say that it was a very beautiful ceremony and I feel very good about making this decision for my life. Your course was thorough, very clear and easy to understand and follow.
As I studied the course material, books and other downloads you provided, I found that Reiki is not just an alternative healing method, it's actually a way of life, a positive life changing outlook that I'm very much looking forward to living.
Thank you again for the opportunity.
In all Sincerity
Raj Malhotra
“What an amazing experience!”

What an amazing experience! I also have to say what you have to say about Reiki in general makes more sense to me than a lot of what is currently taught and believed.
Regards
Seema roy
Bombay
A very powerful yet serene experience”

I was thrilled to find you online and to have the attunement to the next level in this way. It is a truism: when the student is ready, the Master appears. Even in cyberspace!
As soon as we began the attunement, I immediately felt the attunement energy down the length of my spine (and when I "look" there now in daily meditation I see Reiki symbols!). At one point in the ceremony, during the raising of hands, I was in tears, very moved, feeling Siya's hands cupped around mine. It was a very powerful yet serene experience and I am thankful to you .
Blessings,
Abhay Singh Delhi
such an easy and fulfilling process”

I Completed my self-attunement a couple of hours ago and I can't stop smiling.
I remember how I felt when I had my original Usui level 1 and 2 attunements over two years ago. I truly thought that nothing would ever feel like that again. Well, let me tell you it can and more. Am so glad that I chose to do this and thank you for making it such an easy and fulfilling process.
With love and light
Santosh Madan
House wife Delhi